Friday 19 August 2016

वाइरल fever ka RAM BAAN ILAJ

आज कल वाइरल fever बहुत फैला हुआ है और उसका कोई इलाज भी नहीं है। वाइरस अपना साइकल पूरा करता ही  करता है।
इस दौरान शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है और बुखार के बाद भी शरीर रिकवर होने में काफ़ी वक़्त ले लेता है !
बचपन से अब तक जब भी मैं इस प्रकार के बुखार से बीमार पड़ता हूँ एक नुस्ख़ा अपनाता हूँ । ये नुस्ख़ा गांधी जी द्वारा किसी किताब में बताया गया प्रसिध्द नुस्ख़ा है !
मुझे और मैंने आज तक जिसे भी कराया है, हमेशा फ़ायदा हुआ है ।
आप भी अपना कर देखें, किसी भी दावा की आवश्यकता नहीं होगी !
१ छोटा चम्मच सादा सफ़ेद नमक को तवे पर तब तक भूनें जब तक ये अपना रंग न बदलने लगे, रंग बदलते(हल्का भूरा या हल्का सा कालिमा लिए हुए) ही इसे तवे से उतार लें और इसमें तुरंत १ चम्मच अजवाइन भून लें (ध्यान रखें भूनें पर जले न)।
इस मिश्रण को इक ग्लास पानी में घोल कर उसमें इक पूरा नींबू निचोड़ कर पी लें !
एक दिन में ही बुखार छू मंतर होते देखा है !
ये नुस्ख़ा टाइफ़ॉड और malaria में भी उतना ही कारगर है !

तुरन्त अपनाएँ और अनुभव शेयर करें

धन्याबाद !

No comments:

Post a Comment